अक्टूबर 3, 2024 4:05 अपराह्न

printer

13 अक्टूबर को शुरू होगी भगवान रघुनाथ की शोभा यात्रा

13 अक्टूबर से शुरू होने वाले अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे को लेकर इन दिनों तैयारियां का दौर शुरू हो चुका है l दशहरे के दौरान निकलने वाली रथ को लेकर व्  रविवार शाम रघुनाथ मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेशवर सिंह ने की l बैठक में उपस्थित लोगो ने इस विषय को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए l बैठक में रघुनाथ जी के साथ चलने वाले कारकूनो को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई l साथ ही पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि भीड़ को कंट्रोल करने में अपना सहयोग दे l

 भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेशवर सिंह ने कहा कि दशहरे मेले में हर साल लोगो की भीड़ बढ़ती जा रही है तथा उन्होंने लोगो से निवेदन किया है कि व्यवस्था में सहयोग दे l उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को देवी हडिम्बा के आगमन के बाद डेढ़ बजे भगवान रघुनाथ की शोभा यात्रा उनके सुल्तानपुर स्थित मंदिर से शुरू होगी तथा उसके बाद ढालपुर में चार बजे के बाद रथ यात्रा होगी l उन्होंने कहा कि दशहरा में आने वाले देवी देवता अगर समय पर पहुँच जाते है तो रथ यात्रा समय पर शुरू हो जाएगी l

 भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के बैठक में कई विषयो पर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर में हर शाम को भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा l उन्होंने कहा कि इसके अलावा सुन्दर काण्ड का भी आयोजन होता है l आज की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई l उन्होंने दूर से  देवी-देवताओ के हरयानो से कहा कि मंदिर 12 तारीख शाम से खुला रहेगा और वे उस दिन भी सुल्तानपुर स्थित मंदिर आ सकते है l