मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 27, 2024 6:31 पूर्वाह्न

printer

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में 12वें अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन आज

 

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय आज यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल असम के काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में 12वें अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्‍य घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटकों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र की अनंत पर्यटन संभावनाओं को उजागर करना है। यह आयोजन पर्यटन व्‍यवसाय में लगे लोगों और उद्यमियों को साथ लाने का महत्‍वपूर्ण अवसर साबित होगा। पूर्वोत्तर के आठ राज्‍यों- असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के उद्यमियों को खरीददारों, विक्रेताओं, मीडिया, सरकारी एजेंसियों और अन्‍य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श और सहयोग-समन्वय बढ़ाने तथा अपने क्षेत्र की सांस्‍कृतिक, ऐतिहासिक और पारिस्थितिकीय समृद्धि को सामने लाने का अवसर मिलेगा। यह पर्यटन मार्ट बारी बारी से इन सभी राज्यों में आयोजित किया जा रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला