12वीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत कल नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह करेंगे। इसका उद्देश्य लंबे समय से लटके पेंशन मामलों का समाधान करना है।
कार्यक्रम में गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, रेलवे और अन्य सहित 16 मंत्रालय और विभाग हिस्सा लेंगे। पेंशन अदालत में मंत्रालयों से संबंधित 180 मामलों पर चर्चा की जाएगी।
पेंशन अदालत का प्राथमिक उद्देश्य लंबित शिकायतों के समाधान के लिए एक ही स्थान पर एक मंच प्रदान करना है। यह मंच पेंशन शिकायतों के समाधान के लिए अदालतों का रूख करने की आवश्यकता से भी बचाता है।