जून 30, 2025 5:05 अपराह्न

printer

हैदराबाद में आज एक बड़े रिएक्टर विस्फोट में 12 श्रमिकों की मौत और 26 घायल

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक दवाई की फैक्‍ट्री में आज हुए विस्फोट में 12 कर्मचारियों की मौत हो गई और 26 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना में कंपनी का परिसर पूरी तरह से जल गया। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल और अन्य एजेंसियां बचाव अभियान चला रही हैं।

घटनास्थल का दौरा करने वाले राज्य के श्रम मंत्री विवेक वेंकटस्वामी ने बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस बीच, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियाँ बचाव अभियान में पूरा सहयोग करेंगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला