अक्टूबर 22, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

आगरा-दिल्‍ली रास्‍ते पर मालगाड़ी के 12 डिब्‍बे पटरी से उतरे, रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित

आगरा-दिल्‍ली के रास्‍ते पर कल शाम एक मालगाड़ी के 12 डिब्‍बे पटरी से उतरने के कारण रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। यह दुर्घटना वृंदावन और आझई रेलवे स्‍टेशनों के बीच मथुरा के जैंत क्षेत्र में घटित हुई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण कुछ रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रेलमार्ग पर प्रचालन फिर शुरू करने का कार्य जारी है।