मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2023 5:42 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

12 से 15 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाले फ्लाइंग फेस्टिवल के सन्दर्भ में होटल एसोसिएशन शिमला के पदाधिकारियों के साथ बैठक का हुआ आयोजन

उपायुक्त अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में आज यहाँ 12 से 15 अक्टूबर 2023 तक द ग्लाइड इन जुन्गा में आयोजित होने वाले फ्लाइंग फेस्टिवल के सन्दर्भ में होटल एसोसिएशन शिमला के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि फेस्टिवल के संदर्भ में अधिकतर तैयारियों को पूर्ण किया जा चुका है जिसको अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान स्कूल, महाविद्यालय के छात्रों का बैटल ऑफ बैंड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें विजेता टीम को 25 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की जाएँगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 07 अक्टूबर को रिज मैदान शिमला में होटल एसोसिएशन द्वारा पैराग्लिडिंग पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज एवं महाविद्यालय के छात्र भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमे वह अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला