मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 8, 2025 3:35 अपराह्न

printer

12 जनवरी को देहरादून में स्वस्थ मतदाता, स्वस्थ लोकतंत्र थीम पर 10 किलोमीटर की होगी दौड़

 

 
देहरादून में इस बार राष्ट्रीय युवा दिवस खास होने वाला है। 12 जनवरी को राजधानी में स्वस्थ मतदाता, स्वस्थ लोकतंत्र थीम पर 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित इस दौड़ का उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देना है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंगडे ने बताया कि अभी तक करीब 600 लोगों ने इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। 18 साल से अधिक आयु के लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं, और आज पंजीकरण की अंतिम तिथि है। यह दौड़ सर्वे ऑफ इंडिया स्टेडियम से शुरू होगी। इसमें सेना, आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस और सचिवालय एथलेटिक क्लब के साथ सैकड़ों स्थानीय नागरिक हिस्सा लेंगे। दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पांच श्रेणियों में बांटा गया है। हर श्रेणी के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले कुल 15 विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।