अगस्त 1, 2024 5:30 अपराह्न

printer

12 अगस्त को 11:30 बजे होगी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा की बैठक – राम प्रकाश, सचिव आरटीए 

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा की बैठक 12 अगस्त को 11.30 बजे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय चम्बा में निर्धारित की गई है। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा के सचिव राम प्रकाश ने दी है।
उन्होंने कहा है कि सभी वाहन स्वामियों व सम्बन्धित व्यक्तियों/आवेदकों का जिनके आवेदन पर प्राधिकरण द्वारा विचार/निर्णय लिया जाना है, वे अपना आवेदन पत्र आवश्यक / अपेक्षित दस्तावेजों सहित  कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चंबा में दिनांक  5 अगस्त 2024 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के  पश्चात प्राप्त आवेदनों अथवा अपूर्ण आवेदनों / दस्तावेजों को बैठक में शामिल नहीं किया जाएगा।
बस परमिट व अन्य परमिटों के ट्रांसफर से संबंधित मामलों में दोनों पार्टियों (क्रेता/विक्रेता) का क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य होगा अन्यथा मामले में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला