मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 5:07 अपराह्न

printer

12वीं पास बच्चों को कॉलेज में भेजने के उद्देश्य से सामुदायिक ऑउटरीच कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डिग्री काॅलेज चायल कोटी में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से सामुदायिक ऑउटरीच कार्यक्रम रखा गया जिसमें जुन्गा तहसील की दस पंचायतों के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। बता दें कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र में उच्चर शिक्षा प्राप्त बहुत कम युवा है जिसके चलते प्रदेश के उच्च पदों पर इस क्षेत्र से बहुत कम लोग सेवारत है अन्यथा अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को 12वीं कक्षा करने के उपरांत घर पर बिठा देते हैं। यही वजह है कि काॅलेज प्रशासन को लोगों को उच्चतर शिक्षा के महत्व बारे जानकारी देने के लिए सामुदायिक ऑउटरीच कार्यक्रम आरंभ की आवश्यकता पड़ी हैं ।
कॉलेज प्राचार्य डॉ0. दीपशिखा भारद्वाज ने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यह महाविद्यालय इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान है, जहाँ एक बच्चे को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ हर तरह की सुविधाएँ घर के नजदीक प्रदान की जा रही है। उन्होने कहा कि अभी भी बहुत देर नहीं हुई है, जिन अभिभावकों ने 12वीं कक्षा उतीर्ण के उपरांत अभी अपने बच्चों को काॅलेज नहीं भेजा है वह अवश्य भेजें ताकि काॅलेज में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाई जा सके। इसके लिए सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग अपेक्षित है।
राजनीति शास्त्र के आचार्य डॉ0. देवेंद्र शर्मा ने गाँव एवं महाविद्यालय को जोड़ने वाली इस महत्त्वपूर्ण इकाई (पंचायत प्रतिनिधि) के समक्ष शिक्षा से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण मुददे रखें गए, जिसमें विशेष तौर पर इस महाविद्यालय के साथ लगते ग्रामीणों को अपने बच्चों को काॅलेज में दाखिला दिलाने बारे जागरूक किया जाए । इसके अतिरिक्त कॉलेज के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं इससे इस क्षेत्र के लोगों को होने वाले लाभ के बारे भी जानकारी दी गई । उन्होंने 12वीं कक्षा उतीर्ण करने वाले बच्चों को उच्चतर शिक्षा प्रदान के लिए कॉलेज में अपने बच्चों को न भेजने बारे चिंता जताई गई ।