अक्टूबर 11, 2025 7:40 अपराह्न

printer

12अक्टूबर को जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में दिल्ली हाफ मैराथन -2025 का आयोजन किया जाएगा

दिल्‍ली के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में कल दिल्ली हाफ मैराथन -2025 का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन में रेलवे सुरक्षा बल- आरपीएफ के 26 विभिन्न पदों के कर्मियों का एक दल आयोजन में बल का प्रतिनिधित्व करेगा। इस वर्ष मैराथन में आरपीएफ दल का विषय है ऑपरेशन नार्कोस मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध आरपीएफ। यह विषय आरपीएफ के युवाओं में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के प्रति जागरूकता बढाने, रेलवे नेटवर्क के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा नशामुक्त समाज के निर्माण के प्रति बल की सतत प्रतिबद्धता को उजागर करती है। इस मैराथन में 40 हजार से अधिक धावक हिस्‍सा लेंगें।

 इससे पहले शुक्रवार को मैराथन की तैयारी के लिए कर्तव्य पथ पर अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया था। वहीं, दिल्ली मेट्रो ने कल इस मैराथन के प्रतिभागियों के लिए मेट्रो से आना-जाना निःशुल्क कर  दिया है। इसके अलावा उनकी सुविधा के लिए मेट्रो की सेवाएं सुबह सवा तीन बजे से शुरू करने की घोषणा भी की है।