रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1 हजार 28 करोड़ रुपये से अधिक की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर का उद्घाटन शामिल है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की बुनियादी ढांचा क्षेत्र में क्रांति आई है। वर्ष 2014 से 2024 के दौरान शहरी बुनियादी ढांचे में 28 लाख 52 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सड़क नेटवर्क में सुधार होगा और लॉजिस्टिक्स लागत लगभग 9 प्रतिशत कम हो जाएगी।