अक्टूबर 31, 2024 4:50 अपराह्न

printer

दक्षिण-फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत में एमआईएलएफ के 11 संदिग्ध-सदस्‍य झड़प में मारे गए

    दक्षिण फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत में मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट-एमआईएलएफ के ग्यारह संदिग्ध सदस्‍य अपने प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्‍यों के साथ हुए एक हिंसक झड़प में मारे गए।

 

फिलीपीनी सेना ने बताया कि पगलुंगन में कल दोपहर शुरू हुए इस संघर्ष में पांच लोग घायल हुए हैं। । हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों गुटों के बीच लड़ाई किस कारण हुई।

 

    इससे पहले 2014 में, एमआईएलएफ ने सरकार के साथ एक शांति समझौता किया था जिससे दक्षिण फिलीपींस में दशकों से चला आ रहा खूनी संघर्ष समाप्‍त हो गया था।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला