दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अल-कायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पुलिस बलों के साथ एक संयुक्त अभियान में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और एटीएस ने अल-कायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। रांची के डॉ. इश्तियाक के नेतृत्व वाले मॉड्यूल का उद्देश्य खिलाफत स्थापित करना और भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना था। पुलिस ने मौके से कई सामान जब्त किए जिनमें एक एके-47 राइफल, एक 38 बोर रिवाल्वर, एक एयर राइफल, एक हैंड ग्रेनेड और एके-47 के छह जिंदा कारतूस और अन्य सामान शामिल हैं।
Site Admin | अगस्त 23, 2024 10:20 पूर्वाह्न
अल-कायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में अब तक 11 लोग गिरफ्तार
