10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल में वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, बिहार की चार, कर्नाटक की तीन और मध्य प्रदेश की दो सीटें शामिल हैं। इसके अलावा केरल, छत्तीसगढ़, गुजरात और मेघालय की एक-एक सीट पर भी विधानसभा उपचुनाव कराया जा रहा है।
Site Admin | नवम्बर 13, 2024 9:07 पूर्वाह्न
10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल में वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए आज डाले जायेंगे वोट
