नवम्बर 5, 2025 1:29 अपराह्न

printer

11 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगा दो दिवसीय हरित हाइड्रोजन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2025

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय 11 और 12 नवंबर को नई दिल्ली में हरित हाइड्रोजन-2025 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। सम्मेलन का उद्देश्य हरित हाइड्रोजन उत्पादन को बढ़ाने, बुनियादी ढांचे को सक्षम बनाने, मांग सृजन और वैश्विक सहयोग को प्रोत्साहित करने के व्यावहारिक तरीकों पर ज्ञान का प्रसार करना है।

 

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ-साथ विभिन्न मंत्रालयों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों के वरिष्ठ प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान आयोजित सत्रों में वित्त पोषण, प्रमाणन, बंदरगाह की तैयारी, कौशल विकास और प्रौद्योगिकियों के स्थानीयकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह सम्मेलन सरकार, उद्योग और अनुसंधान की प्राथमिकताओं को संरेखित करने में मदद करेगा।

 

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा सचिव संतोष कुमार सारंगी ने बताया कि स्वच्छ, किफायती और घरेलू स्तर पर उत्पादित ऊर्जा सुनिश्चित करने के भारत के प्रयासों में हरित हाइड्रोजन एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। यह क्षेत्र विकसित हो रहा है और प्रौद्योगिकी विकल्पों, लागत प्रवृत्तियों, बुनियादी ढांचे की आवश्यकताओं और मांग सृजन पर स्पष्टता लाना महत्वपूर्ण है।