मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2025 9:18 अपराह्न

printer

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन

ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में फर्रुखाबाद में आज पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में योगाभ्यास किया। वहीं प्रयागराज में आज जल योग का आयोजन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रयागराज में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यमुना नदी के बरगद घाट पर जलयोग का आयोजन किया गया। इसमें तैराकी सीखने वाले प्रशिक्षुओं के साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। तैराकी प्रशिक्षक ने लोगों से विभिन्न योग मुद्राओं में जल योग करवाया और जल योग के फायदों को बारे में जागरूक किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ये सभी लोग जल योग में शामिल होंगे।