मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2024 12:41 अपराह्न

printer

11वाँ दुबई खाद्य उत्‍सव का समय एक बार फिर वापस आ गया है

11वां दुबई खाद्य उत्‍सव का समय एक बार फिर वापस आ गया है। इस खाद्य उत्‍सव में शहर की पाक कला तथा कई संस्‍कृतियों के भोजन और पेय पदार्थ का प्रदर्शन किया जा रहा है।

दुबई खाद्य उत्‍सव का आयोजन दुबई के त्यौहार और खुदरा प्रतिष्ठान द्वारा किया जा रहा है। इस उत्‍सव के दौरान पूरे शहर में कई पकवानों, विशेष मेन्‍यू और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह उत्‍सव शहर की समृद्ध पकवान विविधता को दर्शाता है। दो सौ से अधिक देशों के उत्‍पाद यहां की आबादी का हिस्‍सा हैं।

महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में उद्घाटन गॉल्ट और मिलौ पाक कला अन्‍वेषक कार्यक्रम शामिल है। यह दुबई खाद्य उत्‍सव 2024 का प्रमुख कार्यक्रम है। दुर्लभ पाक कला कार्यक्रम में दुबई के अत्‍यधिक प्रशंसित शेफ एक साथ अपनी पाक कला का प्रदर्शन करेंगे।