भारत-स्लोवेनिया की व्यापार और आर्थिक सहयोग पर संयुक्त समिति का 10वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इसमें परस्पर आर्थिक गतिविधियों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा, प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने और दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के लिए प्रारूप तय करने पर चर्चा हुई। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया है कि भारत और स्लोवेनिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार कई वर्षों में निरंतर रूप से बढ़ा है, जो दोनों देशों के बीच घनिष्ठ होती साझेदारी को दर्शाता है।
मंत्रालय ने कहा है कि बैठक में वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य की व्यापक समीक्षा के साथ-साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों पर चर्चा हुई। कृषि, रसायन और फार्मास्युटिकल, स्वास्थ्य, परिवहन, ऊर्जा, पर्यटन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, आयुर्वेद और चिकित्सा की पारंपरिक पद्धतियों में सहयोग तलाशने पर भी विचार-विमर्श हुआ। दोनों पक्षों ने संतुलित और परस्पर रूप से लाभदायक भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने पर आशा व्यक्त की।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव साकेत कुमार और स्लोवेनिया के विदेश तथा यूरोपीय मामलों के मंत्रालय के आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक कूटनीति के महानिदेशक पीटर जापेलज ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।