मई 6, 2025 6:45 अपराह्न

printer

भारत और स्लोवेनिया के बीच विदेश कार्यालय परामर्श का 10वांँ दौर नई दिल्ली में सम्पन्न

भारत और स्लोवेनिया के बीच विदेश कार्यालय परामर्श का 10वांँ दौर आज नई दिल्ली में आयोजित हुआ। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम)तन्मय लाल ने किया। स्लोवेनियाई पक्ष का नेतृत्व विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्रालय के राज्य सचिव मार्को स्टुसिन ने किया।

 

इस दौरान, दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं में हुई प्रगति की समीक्षा की और आपसी लाभ के लिए भारत-स्लोवेनिया द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।

 

    चर्चा राजनीतिक संबंधों, व्यापार और निवेश, विज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा नवाचार, अंतरिक्ष, डिजिटलीकरण, एआई, रक्षा, कृषि के साथ-साथ आपसी सहयोग सहित प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित थी।

 

दोनों पक्षों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। राज्य सचिव मार्को स्टुसिन ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी मुलाकात की।