रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों सहित आम लोगों को किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष 30 जून तक एक सौ छह जन औषधि केन्द्र खोले गए।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के अंतर्गत देशभर में इस तरह के कुल सोलह हजार नौ सौ बारह औषधि केन्द्र खोले गए हैं। इनमें से आठ हजार छह सौ 60 केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री ने बताया कि किफायती मूल्य पर दवाओं की उपलब्धता से ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों सहित देशभर में पिछले 11 वर्ष में लोगों की लगभग 38 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।