आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के 100 से अधिक सदस्य देशों के लगभग 25 स्वास्थ्य मंत्री पारंपरिक चिकित्सा पर आयोजित दूसरे वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगे। विश्व में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार में भारत की भूमिका को रेखांकित करते हुए श्री कोटेचा ने कहा कि भारत ने साझेदार देशों को पारंपरिक चिकित्सा के लिए नियामक ढांचा विकसित करने में विशेषज्ञता प्रदान की है और साथ ही क्षमता निर्माण, शिक्षा तथा अनुसंधान में भी सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में लगभग 16 देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस दौरान तंजानिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2025 7:57 पूर्वाह्न
100 से अधिक सदस्य देशों के लगभग 25 स्वास्थ्य मंत्री पारंपरिक चिकित्सा पर आयोजित दूसरे वैश्विक शिखर सम्मेलन में ले रहे हैं भाग