सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत देशभर में स्थापित 10 हजार अटल टिंकरिंग लैब-एटीएल में से साढ़े 5 हजार से अधिक लैब ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
उन्होंने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि एक हजार से अधिक एटीएल आकांक्षी जिलों मेंहैं, जबकि 375 आकांक्षी ब्लॉकों में हैं। उन्होंने कहा कि एटीएल एक समर्पित कार्यस्थल है, जहां युवा अपने विचारों को आकार दे सकते हैं और नवाचार कौशल सीख सकते हैं।