स्वीडन में कल एक शिक्षा केंद्र पर हुई गोलीबारी की घटना में 10 लोग मारे गए। प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने इस घटना को स्वीडन के इतिहास की सबसे बड़ी सामूहिक गोलीबारी बताया है। यह घटना राजधानी स्टॉकहोम से लगभग दो सौ किलोमीटर पश्चिम में स्थित ओरेब्रो के रिसबर्गस्का स्कूल में होने की खबर है।
पुलिस ने कहा कि मृतकों में बंदूकधारी हमलावर भी शामिल है और माना जा रहा है कि वह अकेले ही इस घटना को अंजाम दे रहा था।