इंडोनेशिया के पूर्वी-भाग में ज्वालामुखी फटने की घटनाओं में कम से कम दस लोगों की मृत्यु हो गई है। आस-पास के गांवों में भी कई मकान इसकी चपेट में आकर जल गए हैं। फ्लोरेस द्वीप के दक्षिण-पूर्व स्थित ज्वालामुखी लेवोटोबी लाकी-लाकी कल रात से लावा और राख उगलना शुरू किया।
करीब के कई गांव वासियों को करीब के गांवों में भेज दिया गया है। सरकार ने कहा है कि अभी ज्वालामुखी में और विस्फोट होने की संभावना है।
पिछले वर्ष सुमात्रा द्वीप के माउंट मारापी में भी विस्फोट हुआ था जिससे 20 से अधिक लोग मारे गए थे।