उत्तर-पश्चिमी तुर्किए में स्की रिसॉर्ट के एक होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने होटल में रह रहे लगभग 230 लोगों को बाहर निकाला है। तुर्किए के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि कार्तलकाया में पहाड़ों पर स्थित इस रिसॉर्ट के 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में आग लगी थी। घटना के बाद एहतियात के तौर पर आस-पास के अन्य होटलों को भी खाली करा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। हालांकि, तुर्किए के न्याय मंत्री यिलमाज तुनक ने घटना की जांच के लिए छह अभियोजकों की नियुक्ति की है।