अफ़ग़ानिस्तान के खोस्त प्रांत के एक रिहायशी इलाके में पाकिस्तान के हमले में नौ बच्चों सहित दस नागरिक मारे गए। अफ़ग़ान सरकार ने बताया कि इस हमले में एक स्थानीय निवासी के घर को निशाना बनाया गया।कार्यवाहक अफ़ग़ान सरकार के प्रवक्ता, ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि यह हमला मंगलवार रात लगभग 12 बजे खोस्त के गुरबुज़ ज़िले के मुगलगई इलाके में हुआ। इस ताज़ा हमले ने हिंसा के एक और दौर की आशंकाएँ पैदा कर दी हैं क्योंकि अस्थिर सीमा क्षेत्र में तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। अक्टूबर में हुई भीषण झड़पों के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच सीमा पार हिंसा में कुछ समय की शांति के बाद यह हमला हुआ है।
Site Admin | नवम्बर 25, 2025 11:03 पूर्वाह्न
पाकिस्तान के हमले में अफ़ग़ानिस्तान में 9 बच्चों सहित 10 नागरिकों की मौत