10 पर्वतारोहियों के दल ने विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट कंचनजंगा पर पहुंचने में सफलता अर्जित की है। इस दल में नेपाल, ब्रिटेन, कोसोवो, ईरान व यूएई के पर्वतारोही शामिल थे।
कंचनजंगा की चोटी 8 हज़ार 586 मीटर ऊंची है। खड़ी ढलान, बर्फ और बर्फीले तूफान के कारण इसपर चढ़ना चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा होता है।