मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 26, 2024 7:40 अपराह्न

printer

10 दिवसीय रॉक क्लाईबिंग कैंप के लिए चुनी गईं मेरी मुर्मू और अंशु टुडू

दुमका के एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया की दो आदिवासी बालिकाओं मेरी मुर्मू और अंशु टुडू का चयन उत्तराखण्ड के पिथौरगढ़ में होने वाले एनसीसी के 10 दिवसीय रॉक क्लाईबिंग कैंप के लिए किया गया है। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि दोनों कैडेट्स इस कैंप में भाग लेने के लिए रवाना हो गयी हैं। इस कैंप में उन्हें आर्टिफिसियल रॉक क्लाइम्बिंगजुमा रिंगरीवर क्रासिंगरेपलिंग समेत कई अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।