पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 जुलाई को रांची में होगी। इसकी अध्यक्षता केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। मंत्रालय ने राज्य सरकार को इसकी आधिकारिक सूचना दे दी है। केन्द्रीय गृहमंत्रालय से सूचना प्राप्त होते ही राज्य सरकार ने बैठक की तैयारियां शुरु कर दी है। गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने इस सिलसिले में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। वरीय आइएएस अधिकारी अमिताभ कौशन को पूरे कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि यह बैठक 10 मई को होने वाली थी लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
Site Admin | जून 19, 2025 11:35 पूर्वाह्न
10 जुलाई को रांची में होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
