जुलाई 10, 2024 6:14 अपराह्न

printer

10 करोड़ रुपए की लागत से दो नदियों पर पुल बनाने कीअनुमति जारी

चतरा जिले के टंडवा प्रखंड में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से दो नदियों पर पुल बनाने कीअनुमति प्रदान कर दी गई है। बड़की नदी और कबरा- खद्दैया नदी पर पुल बन जाने से टंडवा और केरेडारी प्रखंड की दूरी पांच से सात किलोमीटर तक कम हो जायेगी।