मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 8:07 अपराह्न

printer

10 और 11 सितम्बर को राधा अष्टमी बरसाना में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद अब 10 और 11 सितम्बर को राधा अष्टमी बरसाना में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी, जिसमें 25 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है। 10 सितंबर से 11 सितंबर की सुबह 5 बजे तक बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में राधा रानी के जन्मोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठक में तय हुआ कि जन्मोत्सव के अभिषेक दर्शन 11 सितंबर की सुबह चार से पांच बजे तक होंगे।

 

व्यवस्था की दृष्टि से मेला क्षेत्र को 7 जोन 16 सेक्टर में बांटा जाएगा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर की पुरानी सीढ़ियों से कराया जाएगा।

पर्याप्त पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। जगह जगह पर होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं। आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग बनाई जा रही है। ये जो की तरफ से प्रवेश द्वार है उधर से लोग प्रवेश करेंगे दर्शन करने के लिए और जो जयपुर मंदिर साइड है, उधर साइड से लोग निकलेंगे जिससे कि कहीं भी किसी भी प्वाइंट पर आमने सामने न आए। हमारी हेल्थ की टीम नगर पंचायत की टीम लगातार काम कर रही है और व्यवस्थाओं को समुचित करने के प्रयास कर रही है और हम सभी श्रद्धालुओं को आश्वस्त करते हैं कि वो यहां आए। हम लोग उनको बेहतर दर्शन कराने के लिए पूरी कोशिश रहेगी। लेकिन साथ ही साथ ये भी अनुरोध है कि बहुत छोटे बच्चों को लेकर के, आप बूढ़े लोगों को लेकर, बीमर लोगों को लेकर के आने से अवाइड करे, क्योंकि कई बार भीड़ में उन लोगों को दिक्कतें होती है।