10वीं और 12वीं परीक्षा में विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से खास पहल की जा रही है। परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए बच्चों को सम्पूर्ण शिक्षा कवच से जोड़ा गया है, जिसके जरिये उन्हें 24 घंटे ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है।
परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही इस अनोखी पहल से छात्राएं उत्साहित हैं। छात्राओं का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम से परीक्षा से पहले उनके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे।