अप्रैल 26, 2025 7:57 अपराह्न

printer

देशभर में स्थापित किए जाएँगे 1 लाख 75 हजार आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि भारत सरकार की स्‍वास्‍थ्‍य नीतियांँ समाज के प्रत्‍येक वर्ग की देखभाल और एक स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र बनाने के लिए लाई गई हैं। पुणे के सिम्बॉयोसिस विश्‍वविद्यालय अस्‍पताल और अनुसंधान केन्‍द्र में नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी केन्‍द्र का आज उद्घाटन करते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार निकट भविष्‍य में पूरे देश में लगभग 1 लाख 75 हजार आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिरों को स्‍थापित करने जा रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आयुर्विज्ञान कॉलेजों की स्‍थापना की राह में पहले जो जटिल नियामक प्रक्रियाएँ बाधा बनती थीं, उन प्रक्रियाओं को समाप्‍त कर दिया गया है।