अगस्त 29, 2024 4:28 अपराह्न

printer

1 सितंबर को चौंतड़ा विकास खंड की सभी 42 ग्राम पंचायतों में महिला ग्राम सभा बैठक का आयोजन होगा 

 

आगामी एक सितंबर यानि कि रविवार को चौंतड़ा विकास खंड की सभी 42  ग्राम पंचायतों में महिला ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं व बच्चों से संबंधित विभिन्न मामलों के साथ-साथ ग्राम पंचायत के विकास संबंधी कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.) चौंतड़ा सरवन कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियिम, 1994 (संशोधित) की धारा 5 (ख) के अंतर्गत आगामी 1 सितंबर को प्रात: साढ़े 11 बजे महिला ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक की अध्यक्षता संबंधित ग्राम पंचायत की महिला प्रधान द्वारा या उसकी अनुपस्थिति में महिला उप-प्रधान तथा दोनों की अनुपस्थिति में ग्राम पंचायत की वरिष्ठ महिला पंचायत सदस्य द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान जहां महिलाओं व बच्चों से संबंधित विभिन्न मामलों के साथ-साथ ग्राम पंचायत के विकास संबंधी कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा तो वहीं विकास खंड को सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने बारे भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि चौंतड़ा विकास खंड की सभी 42 ग्राम पंचायतों को सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने तथा इसके वैज्ञानिक तरीके से निपटान बारे महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने निर्धारित तिथि एवं समयानुसार ज्यादा से ज्यादा महिलाओं से इस महिला ग्राम सभा की बैठक में भाग लेने का आहवान किया है।