मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 26, 2024 4:00 अपराह्न

printer

1 जून को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों का पहले दौर का पूर्वाभ्यास बहुतकनीकी महाविद्यालय के सभागार में आरंभ हुआ

लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 1 जून को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों का पहले दौर का पूर्वाभ्यास वीरवार को यहां बहुतकनीकी महाविद्यालय के सभागार में आरंभ हुआ। इस पूर्वाभ्यास में सेक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों ने भाग लिया।

पूर्वाभ्यास के दौरान पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इन्हें ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया गया। सेक्टर अधिकारियों को भी उनके दायित्वों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

 इस अवसर पर एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी मतदान प्रक्रिया तथा ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली को गहराई से समझ लें। किसी भी तरह की शंका की स्थिति में मास्टर ट्रेनरों से मार्गदर्शन लें।