मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, समावेशी और त्रुटि रहित निर्वाचित सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य किया जाना है। साथ ही शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं का सत्यापन करते हुए मतदाता सूची से उनके नाम को नियमानुसार हटाना भी है।