मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 7:46 अपराह्न

printer

1 जुलाई से लागू हो रहे नए आपराधिक कानूनों को लेकर प्रदेश में पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है

देशभर में एक जुलाई से लागू हो रहे नए आपराधिक कानूनों को लेकर प्रदेश में पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश के पुलिस  महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आकाशवाणी समाचार लखनऊ से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए नए आपराधिक कानून लाए जा रहे है। ये नए कानून सज़ा नहीं न्याय केंद्रित है इनमें ये सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी अपराध के मामले में पीड़ित को तय समय सीमा में पारदर्शी तरीके से न्याय मिले।
समय की मांग को देखते हुए इसमें बदलाव किए गए हैं। जो मुख्य कानून है उसमें पुराने सभी कानूनों को रखा गया है।
कुछ नए अपराध की चीजें add की गयी है तथा कुछ का better व्याख्यान किया गया है। अब सजा की मूल भावना सजा दिलाने की भावना नहीं है।अब न्याय देने की भावना है। हमारे जितने भी प्रशिक्षण संस्थान हैं उसमें हम लोगों ने training दी है हमारे जितने भी राजपत्रित अधिकारी है उनकी शत प्रतिशत training दे दी गयी है। हमारे जेल विभाग के सभी कर्मी प्रशिक्षित हो चुके हैं, हमारे जितने भी सरकारी prosecutors हैं उनकी hundred percent training हो गयी है।