उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि नए आपराधिक कानून ब्रिटिश काल से चले आ रहे कानूनों की जगह लेंगे, जिससे देश की न्याय प्रक्रिया और मजबूत बनेगी। नए कानून 1 जुलाई से लागू होंगे और उससे पहले प्रदेश में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। श्री कुमार ने यह बातें गृह मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में पीआईबी द्वारा आयोजित वार्तालाप कार्यक्रम में कहीं। श्री कुमार ने कहा कि प्रदेश में नए कानूनों का सही तरीके से अनुपालन हो सके इसके लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इस मौके पर डीजी प्रशिक्षण तिलोत्मा वर्मा और एडीजी पीआईबी लखनऊ विजय कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में एडीजी प्रशिक्षण सुनील कुमार ने कानूनों में किए गए बड़े परिवर्तनों के बारे में जानकारी दी। श्री कुमार ने बताया कि ने नये कानूनों में एसिड हमलों में कम से कम दस वर्ष से आजीवन कारावास तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा भारतीय कानून प्रणाली में छोटे अपराधों में सामुदायिक सेवा के माध्यम से न्याय का कदम शामिल है।
Site Admin | जून 27, 2024 9:58 अपराह्न
1 जुलाई से लागू होने वाले नए कानून को लेकर प्रदेश में सारी तैयारी पूरी
