1 जुलाई से देशभर में लागू होने वाले तीन नये आपराधिक कानून को लेकर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नये कानून की बारीकियों की जानकारी दी।
इस मौके पर एफआईआर से लेकर ऑनलाइन शिकायत, जांच और गिरफ्तारी सहित अन्य प्रक्रियाओं को भी समझाया गया।