भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 02 मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक आई.आर. एस. अधिकारी राकेश झा बीते कल जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा परिधि गृह पहुंचे, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने उनका स्वागत किया।
उन्होंने इस अवसर पर बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के चुनावी खर्चों पर निर्वाचन विभाग के व्यय पर्यवेक्षक की पैनी नजर रहेगी तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से आहवान किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
व्यय पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनाव संबंधी व्यय शिकायतें उनके मोबाइल नंबर 9317761647 एवम कार्यालय दूरभाष नंबर 01905319094 पर कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर ने मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक को चुनाव संबंधी गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवम एसडीएम कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त विजय कुमार, तहसीलदार पूह कुलवंत सिंह व निर्वाचन विभाग के अधीक्षक- जी. आर. सक्सेना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।