राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़गी में बीते पांच दिन से चल रहे एनएसएस शिविर में वीरवार को स्वयं सेवकों को प्राकृतिक आपदा, आगजनी इत्यादि से बचने के तरीकों बारे जानकारी दी गई, जिसमें होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा की तृतीय बटालियन शिमला के जवानों ने एनके वर्मा की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के विषय में विस्तृत एवं व्यावहारिक जानकारी दी। आपदा से बचने के लिए मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन कर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
आपदा के समय प्राथमिक उपचार, घायलों की मरहम पट्टी, आग भड़कने पर उसे बुझाने की विधि का विस्तार से परिचय दिया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
इससे पहले स्वयंसेवकों को योगाभ्यास करने के उपरांत प्रभात फेरी निकाली गई । हिन्दी प्रवक्ता विजय पंत ने बताया कि वाहन सुविधाओं के आवागमन के कारण ग्रामीण रास्ते अब बंद पड़ चुके हैं।
इसी के दृष्टि गत स्वयंसेवकों ने दाड़गी से आईटीआई, पणिहाना, दिशती, पंजोल ,शावली आदि रास्तों में उगी कंटीली झाड़ियों की कटाई छटाई की और खुदाई कर उन्हें चलने योग्य बनाया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी धर्म प्रकाश वर्मा एवं सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।