होली पर्व को देखते हुए पौड़ी जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बस स्टेशन, धारा रोड और एजेंसी चौक स्थित दुकानों पर छापेमारी कर मावा, चॉकलेट, मिठाई, नमकपारा और गुजिया समेत विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल ने बताया कि सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
टीम ने दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने और केवल गुणवत्तापूर्ण सामग्री बेचने के निर्देश दिए।