राज्य में होली पर्व के दौरान शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो हज़ार से ज्यादा अतिरिक्त जवान विभिन्न जिलों में तैनात किए गए हैं। जैप, आईआरबी और अन्य बटालियनों के ये जवान अपने इलाकों में 27 मार्च तक ड्यूटी पर रहेंगे। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी बरतने के साथ दंगारोधी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित का निर्देश दिया है।
Site Admin | मार्च 24, 2024 2:58 अपराह्न
होली पर्व के मद्देनजर राज्य में दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवान तैनात किए गए
