होली पर्व और सार्वजनिक अवकाश के कारण लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 8 सीटों के लिए कल और परसों नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये जाएंगे। लोक अवकाश के कारण इन सीटों पर आज भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये जा सके। ऐसे में इन सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अब सिर्फ 26 और 27 मार्च को मौका मिलेगा। रामपुर जनपद के जिला सूचना अधिकारी सुमित भारती ने बताया कि अवकाश के दिनों में संभावित प्रत्याशी सिर्फ पर्चा खरीद सकते हैं, लेकिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकते। प्रदेश में पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनंगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों के लिए 20 मार्च से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी। नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने के बाद कल तीसरे दिन तक विभिन्न दलों के सिर्फ 4 प्रत्याशियों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है।
Site Admin | मार्च 23, 2024 6:44 अपराह्न
होली पर्व और सार्वजनिक अवकाश के कारण लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 8 सीटों के लिए 24और 25 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये जाएंगे
