मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 12, 2024 3:51 अपराह्न

printer

होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर में फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के विदाई समारोह आयोजित

होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए पुनीत बंटा ने कहा कि जीवन में किसी भी मंजिल को पाने के लिए मेहनत सबसे जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करके उसे हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम करना चाहिए।

उन्होंने कई बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए डिप्लोमा इन फूड एंड बिवरेज और क्राफ्ट कोर्स इन फूड प्रोडक्शन के विद्यार्थियों को बधाई भी दी।
विदाई समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिनमें हिमाचली नाटी मुख्य आकर्षण रही। इसमें आयुष, सुमित, अनिरुद्ध, पारस, आदित्य, प्रांजल, अश्वनी, द्विज, अभिनव और अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। हिमाचली नाटी के उपरांत पंजाबी लोकनृत्य भांगड़ा की भी काफी धूम रही। आयुष शर्मा को मिस्टर फेयरवैल ओर हेमा भट्ट को मिस फेयरवैल चुना गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला