महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत का मुकाबला अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में आज जापान से होगा। यह मुकाबला बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 4 बज कर 45 मिनट पर शुरू होगा। भारत ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार विजय का सिलसिला जारी रखते हुए चीन को 3-0 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की है।
इस जीत के साथ मेजबान भारतीय टीम चार मैचों में 12 अंक हासिल कर पहले पायदान पर पहुंच गई है।
उधर, जापान ने अपने पिछले मैच में मलेशिया को 2-1 से हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी पहली जीत दर्ज की। कोरिया और थाईलैंड के खिलाफ उसका मैच ड्रा रहा जबकि चीन से उसे हार का सामना करना पड़ा। अन्य मैचों में चीन का मुकाबला दक्षिण कोरिया से और मलेशिया का सामना थाईलैंड से होगा।