भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ आज पर्थ में तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच खेलेगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर दस मिनट से शुरू होगा। भारत ने इस दौरे में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है।
अगले वर्ष होने वाले विश्व कप और इस साल के अंत में यूरोप में होने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग को ध्यान में रखते हुए, भारतीय टीम नए संयोजन और रणनीति भी आजमा रही है।
इससे पहले, कप्तान सलीमा टेटे के नेतृत्व में भारतीय टीम को पर्थ में पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।