हॉकी प्रो-लीग में आज शाम भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा। नीदरलैंड के एम्सटेलवीन में यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा। भारत फिलहाल 11 मैचों से 15 अंक हासिल कर अंक-तालिका में चौथे स्थान पर है।
इससे पहले, कल एक करीबी मुकाबले में भारत, अर्जेंटीना से तीन-चार से हार गया।