मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 8:03 पूर्वाह्न

printer

हॉकी एशिया कप: भारत और कोरिया के बीच सुपर-4 चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा

 
 
एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप में भारत ने कल शाम बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में सुपर-4 चरण के मैच में कोरिया के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। भारत ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन उसके बाद कई पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद भारतीय टीम कोरियाई रक्षापंक्ति के सामने गति और लय बरकरार रखने में संघर्ष करती दिखी।
 
 
वहीं दूसरी ओर, कोरिया ने मौकों का भरपूर फायदा उठाया और दो पेनल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में बदलकर 2-1 की बढ़त बना ली। चौथे क्वार्टर में भारत ने मंदीप सिंह के शानदार फील्ड गोल की मदद से स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इस ड्रॉ के साथ, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। भारत आज शाम 7:30 बजे राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में अपना अगला सुपर-4 चरण का मुकाबला मलेशिया से खेलेगा।