पुरुष एशिया कप हॉकी चैम्पियनशिप का फाइनल आज शाम भारत और कोरिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच बिहार के राजगीर में शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
भारतीय टीम एशिया कप तीन बार जीत चुकी है। कोरिया ने पिछली बार यह खिताब जीता था।
मौजूदा चैम्पियनशिप में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। भारतीय टीम मलेशिया और चीन जैसी मजबूत टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची है।
आज ही चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान के लिए मलेशिया और चीन के बीच प्लेऑफ मैच शाम पांच बजे होगा।